जशपुर

गोमती साय सांसद के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार को दी चुनौती” हमें भी गिरफ्तार करो” थाने के गेट के सामने गोमती साय सहित भाजपा पदाधिकारियों ने की नारेबाजी

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव। कथित रूप से कांग्रेस की टूलकिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर के विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। सांसद श्रीमती गोमती साय के साथ ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पत्थलगांव अध्यक्ष अनिल मित्तल, लुडेग तमता मंडल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह, पत्थलगांव ग्रामीण अध्यक्ष खेमानिधि यादव, पूर्व बीडीसी मीना चौहान, पत्थलगांव के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय लोहिया, अंकित बंसल, अवधेश गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे। थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना से त्राहि त्राहि मची हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को इस आपदा से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है पर कांग्रेस वैश्विक आपदा के इस समय भी राजनीति में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने देश को रिकॉर्ड
समय में वैक्सीन उपलब्ध कराई परंतु कांग्रेस देश के वैज्ञानिकों का मनोबल कम करने के लिए इसे लेकर दुष्प्रचार करते रहे अब वही कांग्रेसी vaccine की कमी का रोना रो रहे हैं वहीं

रोशन प्रताप सिंह ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल अपने राष्ट्रीय नेताओं को खुश करने के लिए डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस दमन से भाजपाई भयभीत नहीं हैं और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने को तैयार है। उन्होंने स्थानीय कांग्रेसी नेताओं पर पंचायतों लूट खसोट का आरोप भी लगाया।
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद गोमती साय कहां की कांग्रेस के लोग बीजेपी के लोगों को बदनाम करने की षड्यंत्र में लगे हुए है। देश के प्रधानमंत्री मोदी की छवि को खराब करने के पीछे षड्यंत्र रच रहे हैं ।भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ चुका है यदि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को गिरफ्तार कर सकते हैं तो हमें भी गिरफ्तार करें। भूपेश सरकार कोरोना काल में लोगों की सेवा करना छोड़ कर षड्यंत्र रचने में लगे हुए है । छत्तीसगढ़ राज्य में विकास के नाम पर कहीं भी कुछ नजर नहीं आता पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है विकास पर ध्यान ना लगा कर भाजपा की छवि खराब करने पर केवल ध्यान लगाने में लगी हुई है। “मैं कांग्रेस पर विश्व में भारत की छवि खराब करने का फिर सेआरोप लगाती हू मेरे खिलाफ मुकदमा करो “गोमती साय ने कहा की भूपेश सरकार डरता है पुलिस को आगे करता है के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने जोश भरा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button