बहुचर्चित कबूतर मामले में एसडीएम की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता तहसीलदार पर गिरी गाज , शिकायत के बदले ट्रांसफर का इनाम , लग रहे है सवालिया निशान ?
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । 2 दिन पूर्व जशपुर बगीचा में हाई प्रोफाइल मामले में 30 पटवारी, आर आई, तहसीलदार ने लामबंद होकर एसडीएम ज्योति बबली कुजूर की शिकायत के मामले में नया मोड़ सामने आया है,बगीचा में पदस्थ तहसीलदार टी.डी. मरकाम को कमिश्नर सरगुजा ने तत्काल हटाते हुए बैकुंठपुर भेज दिया । इस ट्रांसफर पर राजस्व अधिकारियों के बीच एक सजा के तौर पर देखा जा रहा है। विदित हो कि बग़ीचा तहसीलदार डॉ टीडी मरकाम जिसे अभी हाल ही में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया था उन्हे बतौर इनाम स्वरूप कोरिया जिले के बैकुंठपुर तहसीलदार बना दिया गया है। बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पर अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों , पटवारियों को आर्थिक , मानसिक रूप से प्रताड़ित करने सम्बन्धी गम्भीर आरोप लगाए है एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ उनके नीचे काम करने वाले राजस्व अमले ने एसडीएम के दुर्व्यवहार ,भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जशपुर कलेक्टर ने तीन अधिकारियों की टीम बनाकर जांच शुरू किया गया, जांच अधिकारी में दो डिप्टी कलेक्टर व एक तहसीलदार को जांच कमेटी में रखा गया, अभी जांच चल ही रहा था कि उस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।शिकायत कर्ता तहसीलदार को बगीचा से हटाकर कोरिया जिला के बैकुंठपुर भेज दिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार मरकाम को बगीचा से हटाकर बैकुंठपुर भेज दिया गया।
अब देखना यह है कि इस मामले में अब क्या रंग आता है जहां शिकायतकर्ता को सजा के तौर पर दूसरी जगह भेज दिया गया है अब शिकायतकर्ता इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं देखने वाली बात होगी ?