जशपुर

टूलकिट मामले में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के विरुद्ध कांग्रेस के शिकायत पर भाजपा का पलटवार, घर के सामने विरोध प्रदर्शन कर जताया असंतोष,, अंकित बंसल व अनिल मित्तल ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव:-तथाकथित टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस के शिकायत के बाद प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है,भाजपा नेताओं के द्वारा इसके विरोध में आज धरना प्रदर्शन अपने अपने घरों के सामने किया जा रहा है। इस क्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने अपने घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया,इस दौरान भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, संजय लोहिया, अंकित बंसल भी मौजूद रहे।

मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने टूलकिट मामले में कांग्रेस की भूपेश सरकार की कड़ी शब्दों में आलोचना करते हुवे कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाये। मित्तल नें कहा कि यह चौकाने वाला है कि जब भारत कोविड से लड़ रहा है,कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है, सम्पूर्ण मीडिया में प्रसारित इस ‘टूल किट’ के बारे में बताने पर अब कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा नेताओं पर शिकायत आदि दर्ज करा रही है। आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ शिकायत की गई है,हम यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस जो भी करे हम सच कहना नही छोड़ सकते, देश के छवि को इस तरह खराब करने और देश के दुश्मनों के हाथ में खेलने की कांग्रेसी साजिश का हर स्तर पर मुकाबला किया जाएगा, कांग्रेस को अगर यही करना है तो वह करे भाजपा का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की हर प्रताड़ना झेलने को तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये जो सारे तथ्य सामने आ रहे हैं इस गुप्त दस्तावेज़ को सौम्या वर्मा नें तैयार किया है,सौम्या कांग्रेस के सांसद और इसके रिसर्च विंग से जुड़ी है, यह कांग्रेस की घोषणा पत्र बनाने वाली टीम का हिस्सा रही हैं,यहां तक कि कांग्रेस रिसर्च विंग के राजीव गौड़ा नें स्वीकार भी करलिया है कि दस्तावेज कांग्रेस ने बनाये हैं, सौम्या जी उन्ही की सहयोगी हैं।
धरने पर बैठे भाजपा के सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल नें कहा कि इस कोरोना काल के समय जहाँ प्रदेश की सरकार को इलाज, टीकाकरण आदि पर ध्यान देना था, वहां कांग्रेस इस तरह से अत्याचार और दमन में व्यस्त है, आपको ध्यान होगा, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पूर्व में दायर मामले पर कांग्रेस को हाई कोर्ट की कड़ी फटकार मिली है, बिलासपुर हाईकोर्ट नें संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण को रद्द करदिया था।साथ ही हाईकोर्ट ने स्प्ष्ट माना है कि संबित पात्रा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण नही बनता, माननीय जज नें उस मुक़दमे में भी यही कहा कि राजनीतिक दबाव में यह मामला दर्ज किया गया है, ऐसे तमाम उदाहरण हैं जहाँ बार बार भुपेश बघेल कोर्ट में भी मुंह की खाते रहे हैं लेकिन फिर सत्ता के घमंड में वैसे ही मुक़दमे के साथ पहुँच जाते हैं, कांग्रेस को न्याय व्यवस्था से लेकर लोकतंत्र और संविधान के प्रति भी न तो सम्मान है और न ही यह इनमें भरोसा करती है, देश भर में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस अब फिर उसी बर्बरता के साथ सामने है।भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा की तरह इसका जी जान से बिरोध करेंगे, कांग्रेस की तानाशाही और गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर सहन नही की जाएगी, पार्टी के हर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कल से ही अभियान चला कर कांग्रेस को यह चुनोती दी है कि कांग्रेस के गुप्त दस्तवेज़ से संबंधित खबर को सभी भाजपा नेताओं ने ट्वीट और पोस्ट किया है, अगर यह करना अपराध है तो केवल डॉ. रमन सिंह के खिलाफ ही नही बल्कि हम सबके खिलाफ मुकदमा करे, हम सबको गिरफ्तार करे, भाजपा के लाखों कार्यकर्ता जेल जाने तैयार हैं। कांग्रेस द्वारा रची गई देश विरोधी साजिश,लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की भर्त्सना हम चुप नही बैठेने वाले इस देश विरोधी पार्टी का पर्दाफाश करने हम सब किसी भी लोकतांत्रिक हद तक जाने तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button