Video: पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों की वाहनों में अज्ञात लोगो ने लगाई आग एसपी फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम सहित मौके पर ,जांच के दौरान डॉग सुघते हुए पहुंचा संदिग्ध ग्रामीण के घर
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी परिसर में पुलिसकर्मियों के खड़ी चार पहिया व दुपहिया वाहनों को 20 व 21 मई की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने आग हवाले कर दिया गया दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गई तो वही चार पहिया वाहन आग लगने से सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक वाहनों के टायर फटने की आवाज सुनते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाहर निकल कर देखा तो चार पहिया व दोपहिया को आग से जलते देखा जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक दो पहिया वाहन जलकर खाक हो चुका था तो वहीं चार पहिया वाहन के सामने का हिस्सा जल चुका था। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों के द्वारा चौकी परिसर में घुसकर सुतली बोरा में मिट्टी तेल डालकर वाहनों को आग के हवाले किया गया है ।
फिलहाल कुन्नी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है सूचना मिलते ही 21 मई को सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा एसडीओपी चंचल तिवारी फॉरेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम कुन्नी पुलिस चौकी पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉग स्क्वायड टीम के जांच के दौरान डॉग सुघते हुए एक ग्रामीण के घर पहुंची है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।