कोरबा

एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की केंदई जलप्रपात में डूबने से हुई दर्दनाक मौत,कुछ दिन पूर्व हुई थी बड़े भाई शादी

अरविंद शर्मा : मोरगा के केंदई जलप्रताप में कटघोरा के दो सगे भाइयों की मौत ने पूरे कटघोरा शहर को झकझोर कर रख दिया है,हर किसी के मुंह से यही निकल रहा “भगवान ऐसी दर्दनाक मौत किसी को ना दे,,इस असहनीय घटना से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।परिवार में दोनों भाई बहुत ही कुशल व व्यवहारिक थे,बड़ा भाई दुबई के किसी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब करता था और लाग डाउन की वजह से कटघोरा में ही रुका हुआ था और छोटा भाई हायर सेकेंडरी में पढ़ाई कर रहा था।कहते हैं नियति के आगे भला किसकी चली हैं ब्रह्मा का लिखा कोई बदल नही सकता।जो समय परमेश्वर ने तय कर दिया है वह परम सत्य है जिसे स्वीकार करना मानव के लिए कड़वा सच है।ऐसी हृदयविदारक घटनाएं किसी को भी झकझोर कर रख देती है।आज की यह दर्दनाक घटना कटघोरावासियो के लिए बहुत ही दुःखद घटना रही।दोनों युवक एक ही परिवार के थे। कुछ दिनों पूर्व बड़े भाई पीयूष गोयल का विवाह लाग डाउन के दौरान ही हुआ था।

जानकारी के अनुसार कटघोरा निवासी पीयूष गोयल अपनी पत्नि राशि बंसल व छोटा भाई आयुष गोयल व बहन रिया गोयल के साथ आज केंदई घूमने गए हुए थे जहाँ केंदई जलप्रताप में दोनों भाई नहाने की मंशा से पानी किनारे शरारत कर रहे थे इस दौरान बड़े भाई पीयूष का पैर फिसला और वह गहरे पानी मे गिर पड़ा,बड़े भाई को पानी मे जाते देख छोटा भाई उसे पकड़ने की कोशिश किया और वह भी गहरे पानी में डूबने लगा,दोनों भाइयों को पानी मे डूबता देख वहाँ मौजूद पीयूष की पत्नि राशि बंसल ने इनको पानी मे डूबता देख खुद भी छलांग लगा दी,चूंकि राशि तैरना जानती थी उसे भरोषा था वह इन्हें सलामत पानी से निकाल लेंगी लेकिन राशि की सारी कोशिशें व्यर्थ रही, काफी जद्दोजहद के बाद भी सफलता नही मिली तो इन्होंने शोरशराबा मचाया और आसपास मौजूद लोगों की मदद ली,112 को भी फोन कर जानकारी दी गई।लेकिन विधाता को शायद कुछ और ही मंजूर था,सभी के आते तक दोनों की मौत के आगोश में समा चुके थे।

घटना की सूचना पाकर मोरगा चौकी प्रभारी सदल व बांगो थाने के पुलिस अधिकारी मौका पंचनामा तैयार कर शव को कटघोरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये,देर शाम कटघोरा में दोनों का पीएम हुआ। दो-दो नौजवान सगे भाइयों की मौत से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई.

कुछ दिनों पूर्व हुई थी बड़े भाई की शादी. लंदन जाने की थी तैयारी

मृतक पीयूष गोयल दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनिअर था और वह कुछ दिनों पूर्व शादी के लिए कटघोरा आया हुआ था. अप्रैल माह में पीयूष का विवाह भिलाई में हुआ था शादी होने के बाद पीयूष गोयल लंदन में शिफ्ट होने की तैयारी में लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से वह नहीं जा पाया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button