बलरामपुर
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मासूम सहित दो की मौत
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकटा पारा में 11 साल का अकेश यादव गुरुवार दोपहर 3 बजे किराना दुकान गया हुआ था और वहां से वापस आते समय आसमानी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना चलगली थाना क्षेत्र के नवापारा की है जहां बिगन डुमरी नाम का ग्रामीण तेंदूपत्ता की गड्डी बांधने के लिए रस्सी लेने जंगल गया हुआ था, तभी गाज की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।