छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स बिलासपुर में संविदा आधार पर लैब टेक्नीशियन व लैब अटेंडेंट के पद भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जारी विज्ञापन के अनुसार लैब टेक्नीशियन के 7 पद है जिसमें से 4 अनारक्षित , 3 अजजा जिनमें से एक पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित है .
लैब अटेंडेंट के लिए 5 पद है इनमें से दो अनारक्षित , दो पद अजजा जिनमें से एक पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित है एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद है