जमीन विवाद पर हुए मारपीट के 3 दिन बाद वृद्ध की मौत जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरिया में 15 मई दिन शनिवार की शाम 5:00 बजे जमीन विवाद को लेकर गांव के ही एक युवक ने 65 वर्षीय वृद्ध की लात मुक्के से पिटाई कर दी। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल होने उपरांत 3 दिन बाद मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे 65 वर्षीय वृद्ध की घर में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सकरिया खालपारा निवासी 65 वर्षीय करियाँ राम पिता गेदा को गांव के ही युवक शोभित राम मझवार पिता रामगढ़िया ने पुराने जमीन विवाद को लेकर जमीन में पटक कर लात मुक्के से गर्दन व सीने में मारने लगा ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव किया गया मारपीट के बाद वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया तथा चलने फिरने में असमर्थ रहा।तथा 18 मई दिन मंगलवार की रात लगभग 10बजे वृद्ध की मौत हो गई पुत्र सुखराम मझवार के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों के द्वारा 19 मई को कुन्नी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।