अम्बिकापुर

मोदी सरकार और देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने कांग्रेस ने तैयार किया टूल किट : अनुराग सिंहदेव

अंबिकापुर। भारत और मोदी सरकार को दुनिया भर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची गई, इस विषय पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा, मोदी सरकार और देश को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को धूमिल करने के लिए एक टूल किट तैयार किया गया।
हाल के समय में सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है उसमें से अधिकांश इसी गुप्त दस्तावेज टूल किट का हिस्सा थे और यह कुकृत्य साबित हो चुका है।
पिछले दशकों से कॉन्ग्रेस सत्ता में नहीं रहने पर ऐसी चीजें करने लगती है जिसे देशद्रोह की संज्ञा दिया जा सकता है, चाहे वह गलवान और डोकलाम मामले में चीन समर्थक स्टैंड लेने की बात हो या फिर कांग्रेस के नेता द्वारा पाकिस्तान जाकर वहां मोदी जी को हराने के लिए सहायता मांगने की बात हो, लगातार कांग्रेस द्वारा इस तरीके का देश विरोधी काम किया जा रहा है। टूल किट मे शामिल तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए खुलासे के अनुसार अनुराग सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस ने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोरोना के नए म्युटेंट को इंडियन स्टेंट कहा जाए तथा वायरस को मोदी वायरस कहा जाए, कोरोना से दिवंगत हो रहे लोगों के जलते शवों का नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया जाए, डेथ बॉडी की फोटो लेकर उसे विदेशी मीडिया को भेजा जाए, कुंभ मेला को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रस्तुत करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से कुंभ के बारे में बार-बार यह कहलवाया जाए, विदेशी मीडिया में भारत की छवि अधिक से अधिक खराब कैसे की जाए इसके लिए कोशिश करना, कांग्रेस की स्थानीय कार्यकर्ताओं को कहे कि वे अस्पतालों दवाओं ऑक्सीजन आदि पर कब्जा करें फिर लोगों को कांग्रेश से मदद मांगने के लिए कहना और ऐसा करके मरीजों से धन्यवाद प्राप्त करना और इसका प्रचार प्रसार किया जाए, ऐतिहासिक संसद भवन निर्माण को मोदी महल कह कर प्रचारित करना।
यह टूल किट दस्तावेज में यह कहा गया है कि यह कोरोना काल हमारे लिए अवसर है कि हम मोदी की छवि को बर्बाद कर सकते हैं और सप्ताहिक पत्रिका में ऐसी स्टोरी प्रकाशित कराई जाएं, इस दस्तावेज में यह बात भी दर्द है कि लगातार मोदी को पत्र लिखते रहा जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब भारत कोविड-19 से लड़ रहा है कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है संपूर्ण मीडिया में प्रसारित इस टूल किट के बारे में बताने पर कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा नेताओं पर शिकायत दर्ज करा रही है, इस संबंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ शिकायत की गई।सोशल मीडिया और अन्य जगह भी यह चल रहा था, कांग्रेस के रिसर्च विभाग में काम करने वाली सौम्या वर्मा से इसे तैयार कराया गया था।
छत्तीसगढ़ और सरगुजा की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पहले वैक्सीन को बदनाम किया गया समय पर लोगों को इसे नहीं लगाने दिया गया, प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रियों को बार बार पत्र लिखे जा रहे हैं वे सभी इस टूल किट में दर्ज है, सरगुजा सहित समूचे छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधा बदतर हो चली है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान नहीं है वह खुद बड़े वैज्ञानिक बंद कर तरह तरह के तरीका बताते रहे हैं देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास न करने वाले खुद परम ज्ञानी बंद कर अधूरा ज्ञान बांट रहे हैं। इनके द्वारा फैलाए गए भ्रम का ही नतीजा रहा कि आज सरगुजा सहित समूचा छत्तीसगढ़ इस महामारी के चपेट में आ गया है, अपने गृह जिला में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति को सुधारने में असफल स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जो भी करें हम सच कहना नहीं छोड़ सकते देश की छवि को इस तरह खराब करने और देश के दुश्मनों के हाथ में खेलने की कांग्रेसी साजिश का हर स्तर पर मुकाबला किया जाएगा भाजपा का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की ऐसे कुकृत्य का विरोध करेगा तथा हर प्रताड़ना झेलने को तैयार रहेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, भाजपा अंबिकापुर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, अजय सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर और सर्वेश तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button