लखनपुर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी 611 जाँच में 16 पॉजिटिव मिले
लखनपुर विकासखंड में 18 मई दिन मंगलवार को विकासखंड के सभी प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य अमला के द्वारा बड़ी संख्या में कोरोना जांच किया गया जिसमें कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना की रफ्तार विकासखंड में धीमी हुई है। लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा विकासखंड में आज 611 लोगों का एंटीजन मेथड से कोरोना जांच किया गया जांच उपरांत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 07 वार्ड क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 11 में एक-एक कोरोना संक्रमित सहित ग्राम लहपटरा में 3 ग्राम नरकालो लटोरी में दो -दो ग्राम गोरता, लिपिंगी, ढोंढा केसरा, जंमगला, नवापारा, में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को दवा का वितरण कर होम आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही 42 लोगों का आरटी पीसीआर व 55 लोगों का ट्रू नाट मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है। जांच के दौरान विनोद भार्गव अनिल तिर्की, अनिल विश्वकर्मा, कृपाशंकर श्रीवास गुलाब सिंह दीपक भगत सत्यनारायण साहू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे उक्त जानकारी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।