अम्बिकापुर
मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौके पर मौत
महेश यादव मैनपाट । सरगुजा जिले के मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौके पर मौत हो गई .
मैनपाट में मंगलवार को तेज आंधी और गरज चमक के साथ बरसात हो रही थी. दोपहर 3 बजे अचानक मैनपाट विकासखंड के ग्राम पथरी के खाल पारा निवासी मधु यादव के घर के बाड़ी के पास आकाशीय बिजली गिरने के से 4 भैंसों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .