मैनपाट क्षेत्र में हाथियों का उत्पात ,माझी परिवार के तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीण दहशत में

महेश यादव मैनपाट । मैनपाट क्षेत्र में 9 हाथियों का दल ने जमकर उत्पात मचाते हुए रिहायशी क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों के घरो को तोड़कर दिया.
हाथियों ने घर में रखा अनाज और हडिया भी चट कर दिया . ज्ञात हो कि इन दिनों मैनपाट और कापू वन परिक्षेत्र के बीच हाथियों का 9 सदस्य दल विचरण कर रहा है।
मैनपाट क्षेत्र में हाथी आए दिन ग्रामीणों के घरों को तोड़ने के साथ अनाज भी खा जाते हैं मंगलवार की रात को मैनपाट के ग्राम पंचायत बरीमा के पकरीपारा के मांझी जाति के साझु माझी, नंदु माझी डाडु माझी के घरों को हाथियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर में रखा चावल ,धान व हडिया भी चट कर गए. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में है। गनीमत रही की घटना की रात परिवार के सदस्य विवाह समारोह में गए हुए थे जिससे बड़ा हादसा टल गया