चना चोरी के 5 आरोपी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनपुर पुलिस ने 13 बोरी सरकारी चना चोरी के मामले में जुनाडीह निवासी 5 आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना सिंह पिता शिवधारी सिंह जाधव उम्र 28 वर्ष ग्राम नंदन जिला बक्सर बिहार निवासी ट्रक क्रमांक सीजी 22 एम 4934 रायपुर से सरकारी चलाने का लखनपुर नवापारा वेयरहाउस ला रहा था लखनपुर जूनाडीह के समीप ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट ने के बाद 16 व 17 मई की दरमियानी रात अज्ञात युवकों के द्वारा 13 बोरी सरकारी चना की चोरी कर ली गई । जिसके बाद ट्रक मालिक अमन सिंघानिया पिता अजय कुमार सिंघानिया रायगढ़ निवासी तथा चालक मुन्ना सिंह के द्वारा लखनपुर थाने में चना चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। लखनपुर पुलिस धारा 379 भा द स के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों के तलाश में जुटी हुई थी मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम जुनाडीह निवासी ईस्वर दास उर्फ भोलू, आशीष दास, करन उर्फ भनंता, डब्लू, सत्यनारायण उर्फ पव्वा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर युवकों ने 261.500किलोग्राम चना चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद लखनपुर पुलिस विधिवत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर 18 मई को भेजा है।