अम्बिकापुर
अंबिकापुर मे ब्लैक फंगस, निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज रायपुर रिफर
अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती 59 वर्षीय मरीज में (ब्लैक फंगस) फंगल इन्फेक्शन पाया गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है. मरीज सूरजपुर जिले का रहने वाला है जो इलाज के लिए अंबिकापुर के प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती था ।
सूरजपुर सीएमएचओ आर एस सिंह ने बताया कि सूरजपुर जिले के पर्री पतरा पारा निवासी 59 वर्षीय घूरन साय 10 मई से बुखार से पीड़ित था स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बावजूद ठीक नहीं होने पर वह 14 मई को अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था . 15 मई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी आंखों में सूजन आने के बाद उसकी जांच की गई , जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने पर 17 मई की रात मरीज को रायपुर रिफर कर दिया गया।