Video: एनएच मे लखनपुर के समीप चना लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,चालक हुआ घायल,अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग में लगी वाहनों की लंबी कतार
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन एनएच जुनाडीह के समीप 16 मई की शाम 7 बजे चना लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक CG 22 M 4934 चालक मोना कुमार सिंह जो रायपुर से चना लेकर लखनपुर के नवापारा वेयरहाउस आ रहा था।ट्रक चालक नशे में धुत होने के कारण वह नवापारा वेयरहाउस ना जाकर लगभग 7 किमी दूर लखनपुर आने के दौरान जुनाडीह निर्माणाधीन एनएच के समीप ट्रक चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की सूचना पाकर लखनपुर पुलिस व एंबुलेंस 108 की टीम मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 के चालक यासीन खान ईएमटी उमर अली तत्काल घायल चालक भोला कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चालक का उपचार जारी है। एनएच के बीचो बीच ट्रक पलटने से अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में वाहनों की कतार लग गई। पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई गई। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव आरक्षक समर बहादुर सिंह विजय सिंह भरत लाल सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।