18+ के वैक्सीनेशन के लिए जल्दबाजी में शुरू किये गये CG Teeka ऐप क्रैश.. लोग हुए परेशान
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार के Covin पोर्टल से अलग बनाई गई सरकारी वेबसाइट CG Teeka क्रैश हो गया. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की वैक्सीनेशन के मामले में कुछ अलग करने की जबरदस्त इच्छा का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है वैक्सीनेशन में आरक्षण के मामले में मे हाई कोर्ट से फटकार के बाद नए सिरे से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के तुरंत बाद वैक्सीन की कमी की वजह से प्रदेश में टीकाकरण बंद हो गया था कल शनिवार को प्रदेश में वैक्सीन पहुंचने के बाद आज टीकाकरण शुरू हुआ ही था की वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई वेबसाइट CG Teeka क्रैश होने की खबर आ गई एप पर पहली दिक्कत रजिस्ट्रेशन की है. एप क्रैश हो रहा है जिससे रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है और किसी भी तरह अगर रजिस्ट्रेशन हो जाए तो वैक्सीन का स्लॉट नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोगों को मजबूरन वैक्सिनेशन सेंटर में घंटों खड़े होकर लौटना पड़ रहा है. वेबसाइट क्रैश होने का मामला जब तुल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट का संचालन करने वाली छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (Chips) को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है. फिलहाल टीकाकरण केंद्राें पर मैन्युअल पंजीयन के आदेश दे दिए गए हैं।