जशपुर

अन्तर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश- एक लाख में बेची गई युवती , मध्यप्रदेश से 04 आरोपियों गिरफ्तार

दानिश खान जशपुर/कांसाबेल:- जशपुर जिले कांसाबेल की एक युवती को इलाज का झांसा देकर 1 लाख रुपए में बेचने व दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना-कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया का तबीयत ठीक नहीं रहने से ईलाज कराने घर से दिनांक 17-02-2021 को निकली थी जो घर वापस नहीं आई। रिश्तेदारों द्वारा पता तलाश करने पर पता नहीं चलने से थाना-कांसाबेल में गुम इंसान क्रमांक 18/2021 दिनांक 28/04/2021 को कायम किया गया था। कायमी पश्चात् विवेचना दौरान पता चला कि पीड़िता द्वारा फोन से अपनी मां को बताई कि कोमल अहिरवार ने उदयपुरा में अच्छा ईलाज होता है कहकर झूठ बोलकर ईलाज के लिए अपने साथ चलने को बोला और अपने साथ उदयपुरा (मध्यप्रदेश) ले गया और लगभग 13 दिन अपने घर में रखा। इसी दौरान कोमल के घर कमलेश दुबे आया और कोमल अहिरवार से 01 लाख रूपये में पीड़िता को अमिताभ दुबे के लिए खरीदी-बिक्री की बात किये और कोमल अहिरवार द्वारा पीड़िता का अमिताभ दुबे से कोर्ट में नोटरी शादी करा दिये। पीड़िता को अमिताभ दुबे एवं उसके बड़े भाई कृष्ण गोपाल अपने घर ग्राम-खटौराकला चौकी-दलपतपुर थाना-बण्डा जिला-सागर (मध्यप्रदेश) में रखे तथा पीड़िता का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिए। पीड़िता को अपने घर बात नहीं करने देते थे एवं घर आंगन से बाहर नहीं निकलने देते थे, बंधक बनाकर रख लिया गया था। प्रताड़ित करते हुए अमिताभ दुबे द्वारा पीड़िता का दैहिक शोषण लगातार किया जा रहा था।
बालाजी राव (भा0पु0से0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, मनीष कुंवर एसडीओपी कुनकुरी के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान कांसाबेल पुलिस को पता चला कि पीड़िता के द्वारा आरोपी अमिताभ दुबे के मोबाइल नंबर से अपनी मां को फोन कर घटना के बारे में बताई थी उस मोबाइल नंबर का सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर से लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर थाना-कांसाबेल से सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी के हमराह में पुलिस टीम दिनांक 06-05-2021 को खटौराकला सागर (मध्यप्रदेश) भेजा गया जहां आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान पुलिस चौकी-दलपतपुर थाना-बण्डा जिला-सागर (मध्यप्रदेश) के पुलिस टीम का सहयोग लेकर आरोपियों का लगातार मुखबीरों से सूचना संकलन करते हुए रेड किया गया एवं पीड़िता को दस्तयाब करते हुए आरोपीगण 1-कोमल अहिरवार पिता उमेदा अहिरवार उम्र 28वर्ष साकिन उदयपुरा थाना बिजावर जिला-छतरपुर (मध्यप्रदेश), 2-कमलेश दुबे पिता गौरीशंकर दुबे उम्र 43वर्ष साकिन पनागर थाना पिपट जिला-छतरपुर(मध्यप्रदेश), 3-कृष्ण गोपाल पिता चंद्रिका प्रसाद उम्र 35 वर्ष साकिन खटौराकला चौकी दलपतपुर थाना बण्डा जिला-सागर (मध्यप्रदेश) एवं 4-अमिताभ दुबे पिता चंद्रिका प्रसाद उम्र 28वर्ष साकिन खटौराकला चौकी दलपतपुर थाना बण्डा जिला-छतरपुर (मध्यप्रदेश) से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना-कांसाबेल में अपराध क्रमांक 57/2021 धारा 366, 370(2), 376, 376(2)(एन), 385, 506, 342, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर दिनांक 09-05-2021 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी-कांसाबेल सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, महिला आरक्षक मंजू यादव एवं नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव, सायबर सेल शाखा पुलिस कार्यालय जषपुर के स्टाॅफ तथा पुलिस चौकी दलपतपुर थाना बण्डा जिला सागर (मध्यप्रदेश) की पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button