लाकडाउन में चोरों ने चर्च को भी नही छोड़ा, दानपेटी को किया पार

विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा। छग पूरा कोरोना की जद में जकड़ा हुआ है लोग कैसे इससे बचे इसके लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं लोग घर से बाहर न निकले इसके लिए चौक चौराहों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं पुलिस बल भी तैनात किए गए है पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी पेट्रोलिंग कर रही है लेकिन चोरों को इन सब से कोई मतलब नही वो एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे ही रहे है।कुछ दिनों पहले सीएसईबी चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल दुकान पर चोरों ने निशान बनाया था जहाँ सेंघमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है कि पुलिस क्या अब वो भगवान को भी नही छोड़ रहे है रामपुर चौकी से महज कुछ ही दूरी पर कोसाबाड़ी चौक स्थित चर्च का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी को घटना को अंजाम दिया है।चोर बेखौफ होकर चर्च का पहले कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और चर्च के अंदर रखे दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे रुपये को ले भागे। चर्च पर दो लोग रहते है जो रात ले वक्त अपने कमरे में सो रहे थे सुबह उठने पर उन्हें घटना की जनाकारी हुई तब जा कर घटना की सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गई।पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे और जांच कार्यवाही शुरू की।आरोपियों को पकड़ने डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।डॉग को सेंट मिलने पर कुछ दूरी पर जा कर रुक गया।पुलिस ने चर्च और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जिसमे दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद नजर आए।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।