आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त सो रहे ग्रामीण बाल बाल बचे ,बड़ा हादसा टला , मुआवजे की मांग

लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदो के पांडो पारा में अकाशी बिजली की चपेट में आने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त मकान के अंदर सो रहे एक परिवार के 5 सदस्य बाल-बाल बचे प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम चांदो पण्डो पारा निवासी शिवप्रसाद पिता प्रेम पण्डो अपने परिवार के साथ खाना पीना खाकर घर में आना आराम कर रहे था। शनिवार की शाम 7:00 बजे अचानक आकाशीय बिजली के मकान में गिरने से मकान की दीवारें दो तीन जगह बड़ी दरारें पड़ गई है वही घर में शो रहा परिवार की जान बाल बाल बची आनन-फानन में पूरा परिवार मकान को छोड़ अपने पिता के घर शरण लेने पहुंच गया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मकान पूरा तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है ग्रामीण ने घटना की जानकारी ग्राम पंच सहित सरपंच को दी गई तो वही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मकान क्षति होने शिव प्रसाद ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है मुआवजे की राशि मिलने पर वह अपने मकान का मरम्मत कराकर दोबारा उस मकान में निवास कर सके ।





