लखनपुर – ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना के संक्रमण को रोकने पंचायत स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया, जनपद में कंट्रोल रूम की सेवा प्रारंभ कर लोगो को उचित स्वास्थ्य सुविधा दिलाने संयुक्त रूप से विभागीय अमले एक साथ काम कर रहे
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर नियंत्रण के लिए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर जनपद पंचायत लखनपुर में सभी 74 ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी दल गठित करने के साथ ही पंचायतो का 9 क्लस्टर में बांट प्रभारी भी बनाए गए है। क्लस्टर प्रभारी पंचायतो पर नजर रखेंगे और निगरानी दल प्रभारी से प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी लेकर जनपद स्तर के कंट्रोल रूम को देंगे। इस हेतु आज जनपद सी ई ओ अजय सिंह द्वारा गूगल मीट से वर्चुअल मीटिंग कर सभी प्रभारी व समिति से अपने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निर्वहन करने अपील की, निगरानी दल गांव में होंम आईसोलेशन में मरीजो की संख्याए दवाई वितरण प्रतिबंधों का अनुपालनन आदि की निगरानी कर प्रभारियों को सूचित करेंगे।
इसी क्रम में सभी पंचायत में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने दीवार लेखन कर लोगो को समझाइश दी जा रही है।