आयुक्त सरगुजा संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा द्वारा की गई अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों (छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड-उड़ीसा) का दौरा…
दानिश खान जशपुर:-कोविड-19 (कोरोना माहामारी) के बढ़ते प्रभाव एवं सरगुजा संभाग के सभी जिलों में लगे लॉक-डाउन के मद्देनजर दिनांक 07 मई 2021 को सुश्री जिनेविवा किंडो, कमिश्नर सरगुजा संभाग एवं श्री आर.पी. साय, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज द्वारा जिला जशपुर अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य से लगी झारखंड तथा उड़ीसा की सीमाओं पर स्थित चेक पोस्टों सिगीबहार व लावाकेरा (थाना तपकरा) सपघरा व बंगुरकेला (थाना दुलदुला) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चेक पोस्टों में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि दीगर राज्य झारखंड व उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी एक रजिस्टर में अनिवार्यतः नोट किया जावें। शासन के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाईड-लाईन का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाईस दी गई। जवानों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा व लगन से करने पर उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही साथ चेक पोस्टों पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।