मोटरसाइकिल नही खरीदने पर पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरी के खाल पारा में मोटरसाइकिल नहीं खरीदने के विवाद में पुत्र ने अपने 65 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल सिंह अपने पिता भरथरी सिंह से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कई बार बोल चुका था जिस पर पिता भरथरी सिंह ने अपने पुत्र अनिल सिंह को पैसा हो जाने पर मोटरसाइकिल खरीदने की बात कही थी पिता भरथरी सिंह के मोटरसाइकिल नहीं खरीदने पर अनिल सिंह गुस्से में था। 5 मई की सुबह लगभग 6:00 बजे ग्राम केवरी खालपारा निवासी 24 वर्षीय अनिल सिंह ने अपने पिता भरथरी सिंह के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया गंभीर चोट लगने की वजह से भरथरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा करवाई करा पीएम करा परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर धारा 302 के तहत आरोपी पुत्र अनिल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत अरुण दुबे प्रबोधन सिंह पोर्ते आरक्षक रविंद्र साहू, अजय शर्मा, दशरथ राजवाड़े, अतुल शर्मा दिलसुख लकड़ा, पैमासी राम सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।