कोरबा

कटघोरा:लॉक डाउन के दौरान संक्रमण फैलाने पर पुलिस कर रही सीधे कार्यवाही,धारा 269,270 के तहत हो रहे मामले दर्ज आरोपी-राजू श्रीवास निवासी वार्ड क्र 10 कटघोरा पर संक्रमण फैलाने का मामला दर्ज

अरविंद शर्मा कोरबा/कटघोरा: कोरोना महामारी ने आमजन सहित पूरे प्रशासनिक महकमे की भी नींद उड़ा रखी है।चौबीसों घण्टे पूरा प्रशासनिक अमला आमजन की सुरक्षा हेतु सेवा में लगा हुआ है।अगर बात करे पुलिसिया व्यवस्था की तो थाना कटघोरा प्रभारी श्री अविनाश सिंह ने भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में चाक चौबंद पुलिसिया व्यवस्था की हुई है,लॉग डाउन में पुलिस की पैनी नजर इस कदर बनी हुई है कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाने पर सीधे कार्यवाही हो रही है।थाना प्रभारी श्री सिंह ने आमजन को कड़ी समझाईश भी दे रखी है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले,अति आवश्यक कार्य होने पर मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर ही कार्यो को अंजाम दे।जो लोग पॉजिटिव हैं और घरों में आइसोलेट् हैं वे प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें तथा घरों से बिल्कुल ना निकले।

थाना कटघोरा इन दिनों अलर्ट मोड़ पर है और कोविद 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाने वालों पर सीधे कार्यवाही कर रही है।थाना कटघोरा अंतर्गत वार्ड 10 में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. बी. सिंह एवम उनके निगरानी दल के द्वारा सत्या एवम विजय श्रीवास की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विजय श्रीवास को ईलाज हेतु सीपेट भेजा गया था,बाद घर के सभी सदस्यों को दिनांक 20/04/2021 से दिनांक 12/05/2021 तक कोविद 19 में शासन के दिशा निर्देशों का भलीभांति जानकारी देकर होमाइसोलेट किया गया था।जिसे शिकायत मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा पूर्व में घर जाकर होम क्वारन्टीन रहने एवम बाहर नही घुमने के संबंध में समझाईश दी गई थी।दिनांक 03/06/2021 को निगरानी दल के सदस्यों के द्वारा होम क्वारन्टीन चेक करने पर राजू श्रीवास अपने घर मे उपस्थित नही मिला था,आरोपी की इस कृत्य के लिए उसके विरुद्ध थाना कटघोरा में अपराध क्र 110/2021 धारा 269,270 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इस भीषण विपदा की घड़ी में पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा हेतु रातदिन सेवा देने में लगा हुआ है।चौक चौराहों गली मोहल्लों में पुलिस कड़ी ड्यूटी कर रही है तथा कई राउंड पेट्रोलिंग भी लगा रही है।आमजन भले पुलिस की कार्यवाही और चेकिंग से परेशान हो ,लेकिन ये पुलिस ही है जो इस भीषण वायरस और हमारे बीच मे दीवार का काम कर रही है जिसकी बदौलत आज हम घरों में दुबक कर सलामत है।पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत से ही हम सुरक्षित हैं, ये हमारी रक्षा में अपनी परवाह किये बगैर चौबीसों घण्टे सेवा दे रहे हैं।पुलिस के इस साहसिक कार्य व अदम्य साहस से हमे भी सिख लेने की आवश्यकता है और शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल के सभी नियमो का गम्भीरता से पालन करने की आवश्यकता है तभी इस महामारी से जल्द निजात संभव हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button