ऑक्सीजन प्लांट के 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव..जिला प्रशासन की सजगता से सरगुजा के अस्पतालों में हो सका ऑक्सीजन सप्लाई

सरगुजा जिले के अस्पतालों में आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति करने वाले सुरजपुर के नयनपुर स्थित विद्या गैस एजेंसी 12 कर्मचारियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव होने से सरगुजा जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति में संकट उत्पन्न हो सकता था किंतु प्रशासन के सजगता से एक बड़ा संकट टल गया जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को अपनी ओर से एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं 6 कर्मचारी उपलब्ध कराया गया इसके अतिरिक्त 2 मई से कुल 18 कर्मचारी और भेजे जायेंगे.
जिले में एजेंसी से ऑक्सीजन गैस आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह ने बताया कि प्लांट से गैस की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इजके लिए प्लांट तथा डिपो में अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। प्लांट संचालक को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है ।
अम्बिकापुर स्थित एजेंसी के डिपो में सुरक्षा हेतु पुलिस की भी डयूटी लगाई गई है
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर ने बताया कि मेरी ड्यूटी दिनभर प्लांट में लगी हुई है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियो की भी ड्यूटी लगी है जो प्लांट से सुगमता से गैस आपूर्ति के लिए निगरानी एवं सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्लांट के 12 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रशासन की ओर से 1 मई को एक कंप्यूटर ऑपरेटर और रिफिलिंग हेतु 6 कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। 2 मई से कुल 18 कर्मचारी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस प्रकार प्लांट से गैस आपूर्ति में कोई दिक्कत नही आने वाली है।