वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रोहित सरदाना पर की गई विवादित पोस्ट के खिलाफ भड़का पत्रकारों का गुस्सा, पोस्ट करने वाले के खिलाफ पत्रकार करेंगे जिले के प्रत्येक थाने में शिकायत, आरोपी है कांग्रेस का नेता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष को भी सौंपा जाएगा ज्ञापन

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव-देश के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की मौत के बाद फेसबुक पर किसी समीर अख्तर नाम के व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक वॉल में उनके खिलाफ गलत आरोप लगाते हुए अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है।जिससे समूचा पत्रकार जगत आहत है।जशपुर जिले के पत्रकारों ने ऑनलाईन मीटिंग कर संबंधित पोस्ट करने वाले के खिलाफ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने व अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।पत्रकारों ने गूगल मीट में हुए ऑनलाइन मीटिंग के दौरान पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।बताया जा रहा है कि पोस्ट करने वाला व्यक्ति समीर अख्तर पूर्व में कांग्रेस के आईटी सेल में रह चुका है।जो बटईकेला का रहने वाला है फिलहाल बगीचा में रहता है जिले के पत्रकारों ने ऐसे सामाजिक सौहार्द फैलाने और पत्रकार पर गलत टिप्पणी करने वाले सख्स की शिकायत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से करने की बात भी कही है।समीर अख्तर द्वारा किए गए पोस्ट से जिले के सभी पत्रकार आहत हैं और काफी रोष व्याप्त है वहीं सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ रहा है।पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग पत्रकारों ने की है।