चरित्र शंका पर युवक ने नाबालिक लड़की को टांगी मारकर की हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव ।जशपुर जिले के पत्थल गांव की है। एक सिरफिरे युवक ने एक युवती की टांगी से मारकर हत्या कर दी है ।घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेशपुर ठेलु पारा की हैं।जानकारी के मूताबिक मृतिका का नाम अमृता एक्का पिता नानही एक्का है । मृतिका नाबालिग है उसकी उम्र 15 वर्ष बतायी जा रही है । आरोपी कुछ दिनों से मृतिका के घर मे ही रह रहा था ।घटना की सूचना मिलने पर पत्थल गांव थाने की पूलिस मौके पर पहुँच गयी ।आरोपी नेल्सन लकड़ा को पूलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमिका के घर घरजमाई के तौर पर रहता था प्रेमिका के चरित्र पर शंका करता था। इससे आए दिन प्रेमिका से झगड़ा करता था। मृतिका का नाम अमृता एक्का पिता नांहि एक्का एवं आरोपी युवक का नाम नेलशन लकड़ा है।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगांव भेजा जा रहा है आरोपी पुलिस हिरासत में है।