महावीर जयंती के अवसर पर जशपुर के समाजसेवी डिम्पल जैन व उनकी पत्नी सीमा जैन ने कलेक्टर को 01 एम्बुलेंस एवं 50 नग ऑक्सीमीटर भेंट किया.. कलेक्टर ने कहा कि विपदा की ऐसी परिस्थिति में लोगों की सेवा करना पुण्य का काम
जशपुर:- महावीर जयंती के अवसर पर जशपुर नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी डिम्पल जैन व उनकी पत्नी सीमा जैन ने कलेक्टर महादेव कावरे को 01 एम्बुलेंस एवं 50 नग ऑक्सीमीटर भेंट कर कोविड 19 के वैश्विक महामारी के समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कहा कि विपदा की ऐसी परिस्थिति में लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर तक पहुचाने में मदद मिलेगी। कलेक्टर श्री कावरे ने डिम्पल जैन को एम्बुलेंस एवं ऑक्सीमीटर जिला प्रशासन को भेट करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस एम्बुलेंस के माध्यम से सांस लेने में तकलीफ सहित क्रिटिकल केसेस को उपचार के लिए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल सहित अन्य कोविड केयर सेंटर में पहुँचाया जाएगा जिससे मरीज को आवागमन के दौरान भी किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि ऑक्सीमीटर का वितरण होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों में किया जाएगा। ऑक्सीमीटर की सहायता से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज नियमित अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर पाएंगे। जिससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों का पहचान करने में आसानी होगी ।