राष्ट्रीय
83 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर पतंजलि योगपीठ ने किया आगाह कहा झूठी खबर ना फैलाएं
योग गुरु बाबा रामदेव ने मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के अलग-अलग संस्थानों में करीब 83 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बाबा रामदेव इन रिपोर्टों को निराधार बताते हुए कहा कि पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है।
बता दें कि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, पतंजलि योग पीठ के अलग-अलग 3 संस्थानों में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि, पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने गुरुवार को रिपोर्टों का खंडन किया था।