Video: अपहृत सब इंस्पेक्टर कि नक्सलियों ने की हत्या.. पश्चिमी बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी कर जन अदालत में सजा दिए जाने की बात कही
नक्सलियों ने अपहृत एसआई की हत्या कर दी है एसआई की हत्या बड़ी ही निर्ममता से जन अदालत में की गई .गौरतलब है कि 21 अप्रेल की शाम गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार गांव से SI मुरली ताती का नक्सलियों ने बीजापुर में SI का अपहरण किया था।
ग्रामीणों के माध्यम से नक्सलियों को परिवार ने मुरली ताती को छोड़ने संदेश भी भिजवाया था। परिजनों ने आदिवासी होने की दुहाई देते हुए मुरली को किसी प्रकार का नुकसान नक्सलियों द्वारा न पहुंचाने की गुजारिश की गई थी ।
मुरली ताती की पत्नी ने उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने की बात कही थी पत्नी के अनुसार मुरली 19 अप्रैल को अपने माता पिता को देखने गांव जाने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन बाद में पता चला कि नक्सलियों ने उसे अगवा कर लिया ।
सब इंस्पेक्टर की हत्या कर गंगालूर के पुलशुम पारा मे जवान का शव फेंक दिया अगवा एस आई की नक्सलियो ने बड़ी निर्ममता से हत्या की है।
अपहृत एस आई मुरली ताती के संबंध में नक्सलियों ने कल ही पर्चा जारी किया था जिसमें जन अदालत लगाने की बात कही गई थी सब इंस्पेक्टर मुरली ताती के शव के साथ एक पर्चा भी मिला है जिसमें जन अदालत में सजा के तौर पर हत्या करने की बात लिखी है यह पर्चा पश्चिमी बस्तर डिवीजनल कमेटी ने जारी किया है।