लखनपुर व गांधी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अमेरा घुनघुट्टा नदी किनारे से 2.50 टन कोयला किया जप्त
सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में लखनपूर व अंबिकापुर गांधीनगर की संयुक्त पुलिस टीम 22 अप्रैल की सुबह लगभग 5:00 बजे ग्राम अमेरा घुनघुट्टा नदी के किनारे अवैध कोयला उत्खनन को लेकर कार्रवाई करने पहुंची थी मौके पर जब पुलिस पहुंची कोयला उत्खनन में लगे श्रमिक व तस्कर वहां से सभी भाग गए अवैध कोयला उत्खनन कर इकट्ठा करके रखें 2.50 टन कोयले को संयुक्त टीम ने जप्त की जप्त कोयले को लखनपुर पुलिस थाना लेकर आई जिसकी कीमत लगभग ₹10000 बताई जा रही है। लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज,आरक्षक अजय शर्मा दशरथ राजवाड़े, रविंद्र साहू, अतुल शर्मा, अजय शर्मा, दिलसुख लकड़ा,पैमासी राम ,राजकुमार साहू सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।