जशपुर
जशपुर के जिले के प्राचार्य की कोरोना से मौत, अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल मे इलाज के दौरान तोड़ा दम
दानिश खान जशपुर। जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड अंतर्गत शिमड़ा हाईस्कूल के प्राचार्य की कोरोना से मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले प्राचार्य ने कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था . रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें इलाज के लिए जशपुर के कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया किंतु ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से जसपुर कोविड-19 अस्पताल के प्रबंधन ने उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।