सिंगीटाना में टमाटर फसल को मवेशी खिलाने को लेकर किसान से हुआ मारपीट, मामला दर्ज
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगी टाना में 20 अप्रैल की शाम लगभग 6:30 बजे टमाटर फसल को मवेशी खिलाने को लेकर किसान से हुआ मारपीट रिपोर्ट दर्ज प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिलु राम रजवाड़े ग्राम सिंगीटाना निवासी जो अपने खेत में टमाटर की फसल लगाया है फसल की देखरेख के दौरान गांव के ही हीरा राजवाड़े पिता लगन साए का बैल टमाटर की फसल को खा लिया उसी बात को लेकर टिलु राजवाड़े ने हीरा रजवाड़े से कह तुम्हारे बाल नहीं मेरे खेत के टमाटर फसल को खा लिया है जिस पर हीरा राजवाड़े नाराज हो गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे रॉड से सिर में प्रहार कर दिया जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। परिवार जनों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनके द्वारा उसका उपचार किया गया टिलु रजवाड़े 21 अप्रैल को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है