लॉकडाउन के दौरान बेच रहा था शराब ,लखनपुर पुलिस ने अवैध महुआ शराब जप्त कर अबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई

लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा के राजाकटेल पारा में 20 अप्रैल को लखनपुर पुलिस ने ग्रामीण के पास से हाथ भट्टी से बने 4 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम माजा राजाकटेल पारा में परमानंद प्रजापति पिता जगन्नाथ प्रजापति द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पाकर लखनपुर पुलिस ग्राम माजा राजाकटेल पहुंच दबिश दिया गया जहां राजाकटेल पारा निवासी परमानंद प्रजापति अपने घर के पास नारियल पेड़ के नीचे 15 किलो वाले डब्बे में 4 लीटर महुआ हाथ भट्टी का शराब बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ के दौरान उसने महुआ शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिस पर लखनपुर पुलिस ने महुआ शराब जप्त किया जिसकी कीमत लगभग ₹800 बताई जा रही है लखनपुर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कारवाई किया है। इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, आरक्षक दशरत राजवाड़े दिलसुख लकड़ा, अजय शर्मा,रविन्द्र साहू अतुल शर्मा,पैमासी राम, सक्रिय है





