लखनपुर विकासखंड में सोमवार को कोरोना के 47 नए मामले आये सामने
लखनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकासखंड के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य अमला के द्वारा 19 अप्रैल दिन सोमवार को 166 लोगों का कोरोना जाँच किया गया। जांच उपरांत 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 110 लोगों का एंटीजन मैथड से सैंपल लिया गया जाँच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 व 6 में दो दो वार्ड नं 02,08,09,11 में एक-एक कोरोना संक्रमित सहित ग्राम तुरना 11 ग्राम जमगला 6 ग्राम कुंवरपुर 5 ग्राम पटराटोली अमल भिट्ठी 3-3 ग्राम लोसंगी लहपटरा 2-2 ग्राम जुनाडीह तुरगा देवीटिकरा पीपर खार लटोरी ब्रहरोड अम्बिकापुर वार्ड नं 11अम्बिकापुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं ।सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य अमला के द्वारा होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया है। साथ ही उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है । 56 लोगों का ट्रू नाट मैथड से सैंपल लेकर जांच के जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया है। इस दौरान नोडल अधिकारी विनोद भार्गव लैब टेक्नीशियन अनिल तिर्की, गुलाब सिंह, दीपक एक्का सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। लखनपुर विकासखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से क्षेत्रवासी चिंतित है । लखनपुर नगर सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।