लखनपुर

अत्यधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पटकुरा को किया गया सील आने-जाने पर पाबंदी , पटकुरा में 2 दिनों में मिले 43 कोरोना संक्रमित मरीज , एसडीएम ने लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन कर घरों में रहने की दी समझाइश, नियमों का उल्लंघन करने पर होगा एफ आई आर

लखनपुर । विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पटपुरा में 15 अप्रैल कि रात आरटी पीसीआर जांच उपरांत एक साथ 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू वह तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व अमला के द्वारा ग्राम पटपुरा को सील करते हुए आने जाने पर लगाई पाबंदी। स्वास्थ्य अमला की टीम को ग्राम पटपुरा पहुच संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट करते हुए दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना जाँच करते हुए दवाई का वितरण किया जा रहा है। संभागीय संयुक्त संचालक डॉ पी एस सिसोदिया लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू के निर्देश पर लखनपुर स्वास्थ्य अमला की टीम ग्राम पटपुरा पहुंच लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उन्हें कोरोना जांच कराने प्रेरित करते हुए उनका कोरोना सैंपल लेकर अंबिकापुर भेजा जा रहा है साथ ही सभी लोगों को दवाइयों का वितरण कर होम आइसोलेट कर घरों में रहने की समझाइश दी जा रही है। 17 अप्रैल की रात एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच उपरांत ग्राम पटपुरा में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं स्वास्थ्य अमला तत्काल रात में ग्राम पटपुरा पहुंच सभी कोरोना संक्रमित लोगों को ट्रेस कर दवा का वितरण कर होम आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही 17 अप्रैल दिन शनिवार की दोपहर लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू व नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे ग्राम पटकुरा पहुंच वास्तु स्थिति का जायजा लेते हुए ग्राम पटकुरा के ग्राम वासियों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहने की समझाइश देते हुए कोरोना जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों से बाहर निकलने पर एफ आई आर करने की भी चेतावनी दी गई हैं। इस तारतम्य एसडीएम अनिकेत साहू व नयाब तहसीलदार श्रुति धुर्वे ने कुन्नी लोसँगा हेल्थ एन्ड वेलनेश सेंटर सहित उप स्वास्थ्य केंद्र लिपिंगी रेहमला का औचक निरीक्षण करते हुए टीकाकरण व कोरोना जांच संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं इस दौरान राजस्व व स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।

पटपुरा में 2 दिनों में मिले 43 कोरोना संक्रमित गांव सहित क्षेत्र में दहशत

सुदूर वनांचल ग्राम पटपुरा में 2 दिनों में मिले तिरालिस कोना संक्रमित मरीज लगातार गांव में पुराना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा स्वास्थ्य अमला के द्वारा 2 दिनों में 148 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button