निर्माणाधीन एनएच के ठेकेदार की लापरवाही से लखनपुर नगर वासियों को विभिन्न समस्याओं का करना पड़ रहा सामना , नगर वासियों में आक्रोश.. ट्रक की टक्कर से दो विद्युत पोल हुए छतिग्रस्त विद्युत आपूर्ति ठप्प, वार्ड वासी परेशान
लखनपुर । एनएच लखनपुर विगत 3 वर्षों से निर्माणाधीन है निर्माणाधीन एनएच के ठेकेदार की लापरवाही के कारण नगर वासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है जानकारी के मुताबिक ठेकेदार के द्वारा विद्युत पोल की शिफ्टिंग नहीं की गई है और मुख्य नगर के सड़क की एक और खुदाई कर दी गई है जिससे वाहनों का आवागमन सड़क के एक ओर हो रहा है वाहनों के आवागमन के दौरान 17 व 18 अप्रैल की दरमियानी रात लखनपुर मुख्य मार्ग गुदरी बाजार के सामने ट्रक की टक्कर से दो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए तथा विद्युत तार टूट कर नीचे गिर गए। सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच खैरिखा तालाब के ट्रांसफार्मर से विद्युत प्रवाह को बंद कर दिया जिससे वार्ड क्रमांक 9 महिंद्रा शोरूम से वार्ड क्रमांक 8 बेलदगी चौक तक विद्युत प्रवाह बंद होने से वार्ड वासियों पानी एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा । 18 अप्रैल की सुबह लगभग 11:00 बजे विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच विद्युत पोलों को बदल कर विद्युत विस्तार चालू किया गया।
तेंदूपत्ता लोड ट्रक ने विद्युत प्रवाहित पोलो को मारी टक्कर आगजनी का बड़ा हादसा टला”
तेंदूपत्ता लोड ट्रक ने लखनपुर मुख्य मार्ग गुदरी बाजार के सामने विद्युत प्रवाहित पोलो को टक्कर मार दी जिससे विद्युत पोल क्षतिगस्त होते हुए विद्युत तार टूट कर नीचे गिरा कहीं विद्युत प्रवाहित तार तेंदूपत्ता लोड ट्रक के ऊपर गिरते तो आगजनी की संभावना थी परंतु विद्युत तार जमीन में गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया।
कलेक्टर के निर्देश अनदेखी एन एच ठेकेदार ने विद्युत पोलों कि नहीं कि शिफ्टिंग
सरगुजा कलेक्टर संजीव झा विगत दिनों पूर्व एनएच का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों को एनएच के विद्युत पोलों को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे परंतु एन एच ठेकेदार के द्वारा कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी करते हुए अभी तक विद्युत पोलों की शिफ्टिंग नहीं की गई है विद्युत पोलों की शिफ्टिंग नहीं होने से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
एनएच के जाम में फंसते है एंबुलेंस व 112 की वाहने
एनएस ठेकेदार के द्वारा लखनपुर नगर के मुख्य मार्ग के सड़क के एक ओर खुदाई कर दी गई है तो वहीं दूसरी ओर विद्युत पोलों की शिफ्टिंग नहीं की गई है जिससे आए दिन लखनपुर नगर में जाम की स्थिति निर्मित होती है उसी जाम में एंबुलेंस वाहनों सहित 112 कि वाहने भी फँसती हैं साथ ही उस राह से गुजरने वाले राहगीरों सहित नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।
कांग्रेसियों के चक्का जाम के बाद भी एनएच ठेकेदार कर रहे अपनी मनमानी
क्षेत्रवासियों के परेशानी को देखते हुए एनएच निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण डायवर्सन सड़क को डामरीकरण समय से पानी का छिड़काव विद्युत पोलों की शिफ्टिंग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लखनपुर मुख्य मार्ग विश्राम गृह के सामने विगत दिनों पूर्व चक्का जाम किया था। जिसके बाद ठेकेदार वाह सड़क निर्माण के विभागीय अधिकारियों ने इन सभी मांगों को मानते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया था परंतु अब तक ठेकेदार के द्वारा ना तो निर्माण गति में तेजी आई और ना ही विद्युत पोलों कि शिफ्टिंग की गई डायवर्सन सड़क का डामरीकरण भी अब तक नहीं किया गया है।
एमएच ठेकेदार गौरव राघव भाटिया
“इस संबंध में एनएच ठेकेदार गौरव राघव भाटिया से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया लॉक डाउन होने के वजह से सभी वर्कर अपने घर चले गए थे पूरी टीम आज आई हुई है विद्युत पोल भी गिर चुके हैं कल से विद्युत पोल का शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।”