श्रमिक दंपति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य कराया गया बंद , मनरेगा श्रमिकों और उनके परिवारों के कोरोना जांच कराने पूर्व सरपंच कर रहे मांग
लखनपुर । जनपद कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसंगा के आश्रित ग्राम बगदेवा में 13 अप्रैल से मनरेगा के तहत तालाब निर्माण कार्य सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा कराया जा रहा था।जिसमें गांव के लगभग 250 महिला पुरुष कार्य कर रहे थे। मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच लोचन सिंह पैकरा ने कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज से की परंतु उनके द्वारा किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया। कार्यवाही नहीं होने पर पूर्व सरपंच लोचन सिंह पैकरा के द्वारा स्थानीय मीडिया कर्मियों को वीडियो भेज कर निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों के द्वारा मास्को व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की जानकारी दी गई। स्थानीय मीडिया कर्मियों ने बड़ी प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था समाचार प्रकाशित होने के उपरांत सरपंच संगीता कवर व रोजगार सहायक ईशवरीय महंत के द्वारा तालाब निर्माण कार्य को बंद कराया गया।
कोसंगा पूर्व सरपंच लोचन सिंह पैकरा
पूर्व सरपंच लोचन सिंह पैकरा के द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया कि तालाब निर्माण कार्य में 250 महिला पुरुष श्रमिक कार्य कर रहे थे। तालाब निर्माण कार्य में कार्य कर रहे श्रमिक दंपति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 16 अप्रैल को आया है। इसकी जानकारी आज वर्तमान सरपंच को दी गई है साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन से तालाब निर्माण कार्य में कार्यरत सभी श्रमिकों और उनके परिवारों का कोरोना जाँच कराने की मांग की है। जिससे गांव और क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का विस्तार ना हो और लोग सुरक्षित रखें
लखनपुर कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज
“इस संबंध में लखनपुर कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मींस बात करने पर कहा गया कि मांस का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन श्रमिकों द्वारा नहीं किया जा रहा था जिस कारण तालाब का निर्माण कार्य को बंद कराया गया है। साथ ही रोजगार सहायक व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर गांव में कैंप लगा सभी लोगों का कोरोना जाँच कराया जाएगा।”