सूरजपुर : क्वारेंटाइन सेंटर में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

सूरजपुर / कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव, रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु क्वारेंटाइन सेन्टर स्थापित किया गया है, क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्था व प्रतिदिन रिर्पोटिंग हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें क्वारेंटाइन सेंटर पो. मैट्रिक बालक छात्रावास रामानुजनगर के अंतर्गत सम्मिलित गांव रामानुजनगर, त्रिपुरेश्वरपुर, सरईपारा, पम्पानगर, लब्जी जिसके प्रभारी अधिकारी श्री संजय साहू तकनीकी सहायक, सहायक कर्मचारी श्री देवचन्द सिंह छात्रावास अधीक्षक, श्री खेलसाय सिंह सचिव की ड्युटी लगाई गई है।
इसी तरह पो.मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजनगर में सम्मिलित गांव छिन्दीया, कौशलपुर, गोकुलपुर, केशवपुर, रामेश्वरम है, जिसके प्रभारी अधिकारी श्री शैलेन्द्र गिलहरे स.प्रमंआयोग्रा, सहायक कर्मचारी श्रीमती मनोरमा खैरा छात्रावास अधीक्षक, श्रीमती कोमल रो.स., प्री.मै.बालक छात्रावास रामानुजनगर में सम्मिलित गांव द्वारिकापुर, पतरापाली जिसके प्रभारी अधिकारी कु. तृप्ती वर्षा तकनिकी सहा., सहायक कर्मचारी श्री जयप्रकाश नेटी छात्रावास अधीक्षक, श्री धनसाय सचिव, प्री0मै.कन्या छात्रावास गणेशपुर में सम्मिलित गांव पंचवटी, रामतीर्थ, हनुमानगढ़, गणेशपुर, बरबसपुर, पवनपुर जिसके प्रभारी अधिकारी श्री महेश प्रताप सिंह तकनिकी सहा., सहा0 कर्मचारी श्रीमती श्वेता जायसवाल छात्रावास अधीक्षक, श्री रामनाथ प्रजापति सचिव, प्री.मै. बालक छात्रावास गणेशपुर मे सम्मिलित गांव जगतपुर, मदनपुर, परमेश्वरपुर, अर्जुनपुर जिसमें प्रभारी अधिकारी श्रीमती माधुरी पाण्डेय बी.पी.एम., सहा. कर्मचारी में श्री रन्जीत धु्रवे छात्रावास अधीक्षक, श्री सुबरन सिंह सचिव, प्री.मै.बालक छात्रावास परशुरामपुर में सम्मिलित गांव अक्षयपुर, मोहनपुर, सूरता, परशुरामपुर, राजापुर जिसके प्रभारी अधिकारी श्री अमीत मिंज तकनिकी सहायक, सहा. कर्मचारी श्री कृष्णनारायण सिंह छात्रावास अधीक्षक, श्री अजय सिंह सचिव, प्री.मै.कन्या छात्रावास परशुरामपुर के सम्मिलित गांव जगरनाथपुर, सेन्दुरी, सागरपुर, रामपुर, पटना जिसके प्रभारी अधिकारी श्री मेर्खापाईकस एक्का तकनिकी सहायक, सहा0 कर्मचारी श्रीमती सृष्टी तिवारी छात्रावास अधीक्षक, श्री रवि सिंह रो.स., प्री.मै.कन्या छात्रावास तिवरागुड़ी के सम्मिलित गांव तिवरागुड़ी, पिवरी, मकरबंधा, नकना, बकना, उमापुर जिसके प्रभारी अधिकारी श्रीमती अनुभा चैबे वि.स.स्व.भा.मि., सहा. कमर्चारी श्री जयप्रकाश नेटी छात्रावास अधीक्षक, श्री कुंजलाल राजवाडे़ सचिव, प्री.मै.बालक छात्रावास तिवरागुड़ी के सम्मिलित गांव मांजा, सुमेरपुर, तेलाईमुड़ा, बरहोल, तेजपुर जिसके प्रभारी अधिकारी श्री सेवेस्तियन तिग्गा एडीईओ, सहा0 कमर्चारी में श्रीमती जलोदरी सिंह छात्रावास अधीक्षक, श्री खिलानंद रो.स.,
प्री.मै.कन्या छात्रावास भुवनेश्वरपुर में सम्मिलित गांव भुवनेश्वरपुर, चन्दरपुर, गोपीपुर, तेलसरा, नारायणपुर, कैलाशपुर जिसके प्रभारी अधिकारी कु. देवकुमारी तकनिकी सहा., सहा0 कर्मचारी श्रीमती कोमल कनौजिया छात्रावास अधीक्षक, श्री मनबोध सचिव, प्री.मै.बालक छात्रावास देवनगर में सम्मिलित गांव देवनगर, धनेशपुर, पण्डरी, अगस्तपुर, परसापारा, कृष्णपुर जिसके प्रभारी अधिकारी श्रीमती दीपा गुप्ता तकनिकी सहा., सहा0 कर्मचारी श्री प्रिय रंजन सिन्हा छात्रावास अधीक्षक, श्री राजीव चक्रधारी सचिव, प्री.मै.कन्या छात्रावास मदनेश्वरपुर में सम्मिलित गांव मदनेश्वरपुर, लेडुवा, गोविन्दपुर, पोड़ी जिसके प्रभारी अधिकारी श्री सबलसाय तिर्की उप अभियंता, सहा0 कर्मचारी श्रीमती राजपति पण्डो छात्रावास अधीक्षक, श्री देवचन्द्र राजवाडे़ सचिव, प्री.मै.कन्या छात्रावास पस्ता में सम्मिलित गांव पस्ता, बद्रीकाश्रम, दवना, बिशुनपुर, कल्याणपुर जिसके प्रभारी अधिकारी कु. ऋचा जायसवाल तकनिकी सहा., सहा0 कर्मचारी श्रीमती उर्लिका बेक छात्रावास अधीक्षक, श्री बनवारी साहू सचिव, प्री.मै.बालक छात्रावास साल्ही में सम्मिलित गांव साल्ही, आंमगांव, कोट, सोनपुर, पम्पापुर जिसके प्रभारी अधिकारी श्री अजय लकड़ा तकनिकी सहा., सहा0 कर्मचारी श्री पुनम सिंह छात्रावास अधीक्षक, श्री सुरेश सिंह सचिव, कन्या आश्रम शिवपुर में सम्मिलित गांव शिवपुर, कमलपुर, बरौल, उमेशपुर, भरुहामुड़ा जिसके प्रभारी अधिकारी कु. मंजू सिंह तकनिकी सहा., सहा0 कर्मचारी श्रीमती बालकुमारी छात्रावास अधीक्षक, श्री बसंत राजवाडे़ सचिव की ड्यूटी लगाई गई है।