ओड़गी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने की अपनी कार्यकारिणी की घोषणा
राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज सूरजपर :- ओड़गी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है । इस कार्यकारिणी का गठन कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े की अध्यक्षता व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के अनुशंसा पर किया गया है। जिसमें उपाध्यक्ष सर्वेश चौबे, संजय जायसवाल, महेंद्र प्रसाद चेरवा, मुनेश्वर राजवाड़े को बनाया गया है, वहीं महामंत्री पद पर लवकेश गुर्जर दानी पांडे ,राजेंद्र यादव, चंद्रभान राजवाड़े, नरेंद्र सिंह, का नाम शामिल है। कोषाध्यक्ष नमस्ते सिंह , प्रवक्ता शिवबालक यादव व हेमेन्द्र गुर्जर को बनाया गया है। संयुक्त महामंत्री पद पर प्रवीण सिंह, ताराचंद नाविक, बसंत खैरवार, अरुण राजवाड़े, जयसिंह, निरंतर, राजवाड़े ,सुदामा यादव, रवि शंकर गुर्जर, तारा चंद्र गुर्जर, शशांक प्रताप सिंह, बुद्धू सिंह, खुशीराम पांडे, का नाम शामिल है। विश्वनाथ प्रताप सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी दायित्व सौंपा गया है। साथ ही सचिव पद पर विजय राजवाड़े ,भैयालाल यादव, सुखलाल सिंह, विवेक गुर्जर, इंद्रजीत यादव, सुभाष गुप्ता, विजय गुप्ता, सुरेंद्र गुर्जर, जगततारन दास, परमात्मा राजवाड़े, ताराचंद राजवाड़े का नाम शामिल है। वहीं संयुक्त सचिव पद पर रामकुमार देवांगन, मुन्ना पंडो, भगत राजवाड़े, रामाशंकर यादव, शितल देवांगन, राजेश कुमार साहू, विजय कुमार, कृष्णा गुर्जर ,सुंदर सिंह नेताम, वित्तन देवांगन, रामप्रसाद सिंह, दीपक गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, व श्रीमती रामबाई का नाम शामिल किया गया है । मीडिया प्रभारी अजय तिवारी एवं राकेश पाण्डेय को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य में राजाराम यादव, जयमंगल राजवाड़े ,दुलारचंद, देवनारायण, राम नारायण पंडो राकेश रजक, प्रदीप राजवाड़े, धर्मजीत सिंह, रामपाल सिंह, धनंजय गुर्जर, वशिष्ट यादव, राम कृपाल सिंह, रूप नारायण सिंह, देवसाय, शिव सिंह, गणेश सिंह, हीरालाल यादव ,प्रेम राजवाड़े, सोना सिंह,जयकरण पंडो का नाम शामिल है।