लखनपुर में इंसीडेंट कमांडर ने लॉकडाउन का पालन कराने निगरानी दल का किया गठन 3 पहर में अलग-अलग अधिकारी करेंगे निगरानी
लखनपुर । सरगुजा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर सरगुजा जिले में 13 अप्रैल प्रातः 6:00 से 23 अप्रैल 10 दिनों का लॉक डाउन जिले में लगाया गया है। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू व लखनपुर तहसीलदार व इंसीडेंट कमांडर श्रीमती शिवानी जयसवाल के द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम का स्थापना करते हुए। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 7747 82 8488 जारी किया गया है साथ ही लखनपुर विकासखंड सहित नगर में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने निगरानी दल का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 से 23 अप्रैल तक नोडल अधिकारी श्रीमती दिव्या बड़ा सहायक सीताराम एक्का, राकेश सिंह, प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नोडल अधिकारी रवि कांत यादव ,सहायक मनीष वर्मा, अनिल सिंह दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे, नोडल अधिकारी अरविंद गुप्ता , सहायक मनोज कुजुर, दिनेश को रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लॉकडाउन नियमों का पालन करवाने निगरानी दल का गठन किया गया है।