छत्तीसगढ़ में खतरनाक हुआ कोरोना, एक पत्रकार की मौत तीन अब भी जूझ रहे हैं जिंदगी और मौत के बीच

हिंद शिखर न्यूज । प्रदेश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी है हर रोज मौतों की संख्या में इजाफा के साथ लोग दहशत में, हर परिस्थिति में काम करने वाला पत्रकार इस बीमारी से ग्रसित हो रहा है। इसी बीच कोविड ने छीना एक युवा पत्रकार इस बीच युवा पत्रकार जितेंद्र साहू की मौत कोविड के कारण हो गया। जिले में पत्रकार इस बीमारी से ग्रसित होने का सिलसिला लगातार जारी है तीन पत्रकार अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।पत्रकार जितेंद्र साहू एसीएन ग्रैंड न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे थे।जितेंद्र को पिछले दिनों कव्हरेज के दौरान इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया। वो अपना फर्ज निभाते हुए इस दुनिया से रुकसत हुए। जितेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिन लोगों की जान बचाने के लिए वो निरंतर शहर का हाल लोगों तक पहुंचा रहे हैं। एक दिन उसी वजह से उनकी जान पर बन आएगी। जितेंद्र के साथियों की माने तो जितेंद्र ने कोरोना काल में हर गाइडलाइन का पालन किया। और दुर्ग शहर की सच्ची तस्वीरों को आप तक पहुंचाया। लेकिन किस्मत को कुछ औऱ ही मंजूर था। जितेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हुई और वो 2 दिनों बाद ही दुनिया से चले गए।





