नियमों को दरकिनार कर 35 वर्षीय महिला विधायक को लगा वैक्सीन..
रायपुर । छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन की वजह से पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है इसी बीच कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने वैक्सीनेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर आम लोग साथ साथ राजनीतिक दलों मे भी एक नई बहस को जन्म दे दिया है दरअसल शकुंतला साहू की उम्र न तो 45 से अधिक है और न ही वह कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर की कैटेगरी में आती हैं तो फिर उनका वैक्सीनेशन कैसे हुआ।
इस मामले में अब भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपात्र लोगों को वैक्सिंग लगाकर वैक्सीन बर्बाद करने का आरोप राज्य सरकार पर लगा दिया है .
अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह ने कहा है कि वैक्सीन टीकाकरण की आयु-सीमा का उल्लंघन कर 35 वर्ष की उम्र में कोविड टीका लगवाने के लिए कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर फ्रॉड और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होना चाहिए। हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्हें संसदीय सचिव के पद से बर्खास्त करने की मांग करते हैं।
कहीं इन्हीं वजहों से तो वैक्सीन कम नहीं पड़ रही ?
भाजपा विधायक सिंह ने कहा कि जब केंद्र सरकार की ओर से अभी 45+ की आयु-सीमा तय करके टीकाकरण कराए जाने की व्यवस्था की गई है तो संसदीय सचिव साहू ने 35 वर्ष की उम्र होने के बावज़ूद टीका लगवाकर सरकार में होते हुए नियमों का उल्लंघन करने का दुस्साहस कैसे, क्यों और किसके इशारे पर किया, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए।