पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत पार्षद की सराहनीय पहल, निजी बोर को भी जनहित में किया जा रहा उपयोग, कुछ दिनों से जल आपूर्ति थी ठप, इस पहल से तपती गर्मी में मिलेगी राहत…
पत्थलगांव। विगत कुछ दिनों से नगर पंचायत द्वारा सप्लाई किये जाने वाले पेयजल का बोर सुख जाने,एवं इंटकवेल में जाम लग जाने की वजह से पत्थलगांव के लोग भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे है,दरअसल पत्थलगांव क्षेत्र में सप्लाई होने वाली किलकिला मांड नदी के इंटरवेल में कीचड़ भर जाने की वजह से वहां से पानी सप्लाई बंद हो गया है , वर्तमान में नगर पंचायत द्वारा इंटरवेल की सफाई लगातार अनावरत किया जा रहा है एक-दो दिन मैं इंटरवेल पूर्णरूपेण स्वच्छ होकर नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने लगेगा ,, इसके अलावा जशपुर रोड एवं पुरानी बस्ती क्षेत्र में पेयजल सप्लाई हेतु भातुडांड मार्ग में लगे बोर के सुख जाने से इस मार्ग पर पेयजल संकट उत्पन्न हो गई थी जैसे ही इस संबंध की सूचना नगर पंचायत के पार्षद एवं जल प्रदाय प्रभारी अजय बंसल व नगर पंचायत सीएमओ एवं अध्यक्ष सुचिता एक्का को मिली उन्होंने मौके पर जाकर सूख चुके बोर का भौतिक जायजा लिया तो उन्हें जानकारी मिली की नगर पंचायत के शासकीय बोर नजदीक ही एक निजी बोर खनन होने की वजह से शासकीय बोर्ड सुखने के कागार में आ गया है इस मामले में पार्षद व अध्यक्ष ने संबंधित निजी बोर के मालिक से संपर्क कर उनका बोर को नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे पेयजल सप्लाई में उपयोग किए जाने हेतु उपलब्ध कराए जाने की मांग की जिस पर मालिक सहर्ष तैयार हो गया नगर पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के इस पहल के बाद अब जशपुर मार्ग एवं पुरानी बस्ती क्षेत्र में अनवरत पेयजल आपूर्ति होना शुरू हो गया है।
इस मौके पर जल प्रदाय प्रभारी अजय बंसल ने कहा कि जिस तरह निजी बोर संचालक ने जनहित में बोर नगर पंचायत को उपयोग करने दिया है वैसा ही जनहित के कार्यो में सभी सहयोग रहा तो यहाॅं हालात बदलते देर नही लगेगी। विदित हो कि वार्ड वासियो ने पारष अजय बंसल से मुलाकात कर पेयजल संकट की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया था जिसके बाद पार्षद ने सक्रियता दिखाते हुवे स्वयं पहल कर निजी बोर स्वामी से चर्चा की,,नगर पंचायत सीएमओ जितेंद्र पटेल एवं अध्यक्ष सुचिता एक्का ने भी अपनी तरफ से काफी सहयोग दिया। जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है।