एसडीएम व तहसीलदार ने नगर में बनाए गए 8 नवीन वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण
लखनपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के मनसा अनुरूप सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर लखनपुर नगर के 15 वार्डों में कुल 8 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां नगर के 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना है एसडीएम तहसीलदार के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका लगवाने आग्रह किया गया है।लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार शिवानी जायसवाल ने 7 अप्रैल दिन बुधवार को लखनपुर नगर पंचायत में बनाए गए नवीन वैक्सीनेशन सेंटरो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार शिवानी जायसवाल ने नगर सहित क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी वैक्सीनेशन सेंटर में आकर कोविड-19 का अवश्य लगाएं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य रूप से करें कोविड-19 का टीका लगवाने और कोविड-19 नियमों का पालन करने से आप और आप अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे सहित राजस्व अमला मौजूद रहा।
जनपद उपाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से कोविड-19 का टीका लगवाने तथा कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दूसरे ल लहर में लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने सभी पात्र लोगो को कोविड-19 टीका लगवाने अपील की है।उन्होंने कहा यदि हम सब मास्क पहनने, उचित दूरी और बार-बार हाथ धोने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालन अनिवार्य रूप से नहीं करेंगे, तो कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप ले लेगा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग को प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए प्रदेशवासियों को राज्य सरकार का सहयोग करना होगा। साथ ही, उन्हें टीकाकरण के लिए भी आगे आना चाहिए। हर प्रदेशवासी को 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करवाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एक-दूसरे को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए चिकित्सा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है कि टीके के लिए पात्र हर व्यक्ति को कोविड टीका लगाया जाए, ताकि कोरोना का संक्रमण होने पर भी शरीर पर इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।
एसडीएम तहसीलदार ने लोगों को मास्क पहनने दी समझाएंस
लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार शिवानी जयसवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला नायब तहसीलदार एजाज हाशमी श्रुति धुर्वे सहित राजस्व एवं नगरीय आमला के द्वारा लखनपुर के साप्ताहिक बाजार चौक चौराहों व दुकानों बैंको में लोगों को कोविड-19 नियमो का पालन करने मास्क पहनने समझाइश दी गई तथा कुछ लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है तथा बिना मास्क घूमते पाए गए लोगों को मास्क खरीदवाकर पहनवाया गया तथा उन्हें हिदायत दी गई कि बिना मास्क पहने घूमते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं।
विकासखंड में 3 दिनों में मिले 38 कोरोना संक्रमित मरीज
लखनपुर विकासखंड में 3 दिनों में 38 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक 5 अप्रैल को 11 संक्रमित 6 अप्रैल को 20 संक्रमित 7 अप्रैल को 07 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 के नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।
नगर के बैंको चौक चौराहों सहित साप्ताहिक बाज़ारो में।लोगों के द्वारा कोविड नियमो का नहीं हो रहा पालन
लखनपुर नगर सहित विकासखंड में लोगों के द्वारा कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लखनपुर नगर के जिला सहकारी बैंक ग्रामीण बैंक ,सेंट्रल बैंक ,स्टेट बैंक साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार सहित चौक चौराहो एवं ग्रामों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों तथा लोगों के द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। लखनपुर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के कई बार समझाइस के बावजूद लोगों के द्वारा कोविड-19 नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।