शर्मनाक व दर्दनाक घटना से चन्द्रमेढ़ा में रोष, घर मे अकेली 13 वर्षीय मासूम को 45 वर्षीय ग्रामीण ने बनाया हवस का शिकार, मासूम की हालत नाजुक

राकेश पाठक सुरजपुर :- जिले के चेन्द्रा चौकी अंतर्गत एक बेहद शर्मनाक व दर्दनाक घटना सामने आया है। जिसमे एक मासूम के साथ गांव के एक व्यक्ति ने अकेला पाकर दुष्कर्म कर दिया है जिससे बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए जहाँ आरोपी को धर दबोचा है वही बच्ची को अस्पताल तक लाने में महिला थानेदार ने जिस संजीदगी का परिचय दिया है वह गांव में सराहना का सबब बन गया है। बताया गया है कि घटना ग्राम चन्द्रमेढ़ा की है। जहाँ एक 13 वर्षीय मासूम को गांव के ही 45 वर्षीय धर्मजीत बंजारे नामक युवक ने उस समय हवस का शिकार बना लिया जब वह घर पर अकेली थी। घटना के बाद बच्ची बेहोश हो गई थी। जिसे चेन्द्रा चौकी की प्रभारी आराधना बनोदै ने खुद अपनी वाहन से लेकर भैयाथान अस्पताल पहुँची जहाँ हालत नाजुक होने पर बच्ची को सूरजपुर अस्पताल लेकर पहुँची है। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए भागने की फिराक में लगे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से गांव में उनके प्रयास की सराहना की जा रही है। बताया गया है कि बच्ची के माता पिता प्रेमनगर में रह रहे है और पीड़िता भटगांव में पढ़ती है हाल ही में वह घर चन्द्रमेढ़ा आई थी साथ मे उसकी बड़ी बहन भी थी लेकिन घटना से पहले वह गांव में किसी काम से गई थी इसी बीच आरोपी पहुँचा ओर उसे अकेला पाकर हवस का शिकार बना लिया। इधर घटना के बाद उसके पड़ोस की महिला उसके घर पहुँची तो जहाँ आरोपी को घर से निकलता देखा और अंदर जाकर देखा तो बदहवास पड़ी बच्ची की हालत देख कर वह रो पड़ी और तत्काल आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी। जिस पर पुलिस को भी खबर मिली और तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच कर जो इंसानियत के कदम उठाए उससे लोग प्रभावित हुए बिना नही रह पाए। हालांकि इस घटना के बाद गांव में काफी रोष है।
आदतन बदमाश है आरोपी
बताया गया है कि उक्त आरोपी आदतन अपराधी है। और कई मामलों में जेल जा चुका है।हाल ही में वह जेल से छूट कर आया है और फिर इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया।जिससे गांव में काफी रोष है। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी घटना का प्रतिरोध करने पर बच्ची के साथ मारपीट भी किया था। जिससे कई जगह चोट के निशान इस बात के तस्दीक कर रहे है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।