लहपटरा मुख्य मार्ग में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रिफर
लखनपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 मार्च की रात लगभग 9:00 बजे लहपटरा मुख्य मार्ग के शिव मंदिर के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर गंभीर बताई जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर वार्ड क्रमांक 33 निवासी राहुल कुमार पिता प्रभु राम जो अपने साथी के साथ ग्राम पुहपुटरा में हनुमान राम के घर बकरा लेने आया हुआ था बकरा लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहा था इस दौरान लहपटरा मुख्य मार्ग शिव मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 बीएच 7956 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है बताया गया कि बकरे की भी मौत मौके पर हो गई है मृत युवक के पिता ने लखनपुर थाने पहुंच 26 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया गया लखनपुर पुलिस शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।