पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
लखनपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 मार्च दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 11:00 बजे कुंवरपुर चूड़ा मिल के समीप पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक दशरथ सिंह पैकरा पिता शिवनाथ राम पैकरा उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम कुंवरपुर निवासी जो अपने नए घर से पुराने घर जा रहा था चुरा मिल के सामने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार के दौरान दशरथ सिंह की मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों ने लखनपुर पुलिस को दी लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचे 100 पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम करा परिजनों को सौंपा साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है तो वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन लखनपुर निवासी का है बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया कुंवरपुर निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।