कटघोरा : शादी का झांसा देकर लम्बे वक्त से कर रहा था नाबालिग युवती का दैहिक शोषण, पुलिस ने धारा 376,506 के तहत किया मामला पंजीबद्ध

हिंद शिखर न्यूज़ । थाना कटघोरा में दैहिक शोषण व धमकी का मामला आया।जहाँ प्रार्थिया के अनुसार आरोपी लम्बे समय से शादी का झांसा देकर संबंध स्थापित कर लिया था।वर्ष 2014 से आरोपी नाबालिक युवती को डरा धमका कर लगातार शोषण कर रहा था।प्रार्थिया ने थाने में लिखित शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
कटघोरा थाना अंतर्गत निवासी प्रार्थिया पिछले दिनों कटघोरा थाना पहुचकर लिखित शिकायत दी थी,जिसमे जिक्र है कि ग्राम धनरास निवासी राजेश जाटवर शादी का झांसा देकर लम्बे वक्त से दैहिक शोषण कर रहा है।जब प्रार्थिया शादी करने की बात कहती तो आरोपी राजेश जाटवर धमकी देने के साथ हर बार शादी से इंकार कर देता था।जिस वजह से प्रार्थिया आरोपी की हरकतों से व्यथित हो जाती थी।लिहाजा प्रार्थिया ने कटघोरा थाना पहुँचकर आरोपी राजेश के खिलाफ शिकायत करा दी।मामला सेंसिटिव होने से प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल धारा 376,506 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
प्रार्थिया अनुसार 11 वी क्लास में पढ़ाई के दौरान गाँव के ही राजेश जाटवर ने शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध स्थापित कर लिया था।आरोपी झूठा शादी का झांसा देकर लम्बे वक्त से शारीरिक शोषण कर रहा था।जब प्रार्थिया शादी करने की बात कहती तो आरोपी बात बनाकर टाल देता था।प्रार्थिया के बार बार शादी करने की बात कहने पर आरोपी प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देने लगा कि तुमको और तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार दूंगा। इस दौरान प्रार्थिया की शादी अन्यत्र तय हो चुकी थी लेकिन आरोपी राजेश द्वारा अनगर्ल हरकतों से तय शादी में व्यवधान होने लगा।लिहाजा प्रार्थिया इसकी हरकतों से डर महशूस करने लगी,और प्रार्थिया थाने पहुँचकर इसकी लिखित शिकायत दी।शिकायत पर पुलिस ने दैहिक शोषण व जान से मारने की धमकी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।