राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों को मिली आर्थिक मजबूती: संसदीय सचिव
भैयाथान। शाशन द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को मिलने वाली चौथी क़िस्त की राशि जारी कर दी गयी है । जिसके उपलक्ष्य में मुख्यालय स्थित धान खरीदी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं भटगावँ विधायक पारसनाथ राजवाड़े सामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान अथितियों द्वारा खरीदी केंद्र के लिए 10 लाख लागत राशि से स्वीकृत भवन का भी भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो कहा है उसे कर के दिखाया है शासन द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना है। इस योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। उन्होंने सरकार के इस बेहतर कदम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। और कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी किश्त की राशि किसानों को दी जा रही है। इस योजना से किसान काफी खुश है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू हुआ है। इस योजना के तहत भैयाथान समिति केंद्र अंतर्गत के 85 लाख 20 हजार रुपए की राशि किसानों के खाते में प्रदान कीया गया है । उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद किसानों में नया आत्मविश्वास जागृत हुआ है। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत, धान बोनस के वितरण से किसानों के आत्मसम्मान में वृद्धि हुई है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। जिस दिन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी उसी दिन से किसानों और जनता को महसूस हुआ कि सरकार उनके बारे में चिंतित है, प्रदेश में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगभग 5 हजार गौठान विकसित किए जा रहे हैं। गांवों के आस-पास बहने वाले नदी-नालों को पुनर्जीवित कर भू-जल का स्तर बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में कृषि का विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खेती पर आधारित रोजगार को बढ़ावा देने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब और किसान खुशहाल हो यही हमारी सरकार की सोच है। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष सारथी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर नूर आलम,विजेंद्र प्रताप सिंह,पुरुषोत्तम अग्रवाल,आशीष प्रताप सिंह, प्रणय प्रताप सिंह,दिपेश नाविक दिनेश केवर्ट, अजित सिंह, सनलित कुशवाहा,राजेश कुशवाहा,सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित हुए।