पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय में हुई पूर्व अध्यनरत छात्रों की बैठक

भैयाथान:- मुख्यालय स्थित पं. रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय में पूर्व में अध्यनरत छात्रों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। उपस्थित छात्रों ने कॉलेज के विकास एवं एल्यूमिनी एसोसिएसन की रजिस्ट्रेशन व भविष्य की कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष महाविद्यालय में एल्युमिनी एसोसिएशन का गठन किया जाना है। जिसमें विभु प्रताप सिंह को अध्यक्ष, अभितेश तिवारी को उपाध्यक्ष, रितेश प्रताप सिंह को सचिव, रूपेंद्र कुशवाहा को कोषाध्यक्ष व साध्वी दुबे को संयुक्त सचिव के रूप में मनोनयन किया गया है।
वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य में सिद्धार्थ सिंह, रिषु दुबे एवं अभय गुप्ता को सामिल किया गया है। इस बैठक के द्वारान समिति के अध्यक्ष विभु प्रताप सिंह ने जल्द ही समिति का पंजीयन व कार्यकारिणी का गठन करने व ऐसे भूतपूर्व छात्र जो आज प्रतिष्ठापूर्ण पदों पर हैं, उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित करने के कार्यक्रम की रणनीति बनाने की बात कही। समिति के सदस्य अभय गुप्ता ने महाविद्यालय में अनुशासन के लिए पूर्व छात्र संघ समिति द्वारा हर संभव सहयोग देने की बात कही। रिषु दुबे ने नियमित अंतराल में पूर्व छात्रसंघ की बैठक करने व उसमें भविष्य के कार्यक्रमों की योजना बनाने की बात कही। चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व छात्र सिद्धार्थ सिंह ने महाविद्यालय में एल्युमिनी एसोसिएशन के गठन का स्वागत करते हुए इसे व्यापक रूप देने के लिए इसमें सोशल मीडिया का भी सहयोग लेने की बात कही साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए पूर्व छात्रसंघ समिति द्वारा पहल करने की आवश्यकता बताई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने कहा कि इस महाविद्यालय से पढ़कर निकले प्रतिभावन छात्रों को आमंत्रित कर सम्मानित करने से नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिल सकेगी। अंत में पूर्व छात्र समिति का पंजीयन व विस्तार करने के निर्णय के साथ चर्चा का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अतिथि व्यख्याता अशोक सिंह ने किया । वहीं आभार प्रदर्शन अतिथि व्यख्याता प्रियल साहू के द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा,सिद्धार्थ सिंह,अभय गुप्ता , रितेश प्रताप सिंह, विभु प्रताप सिंह ,रिषु दुबे,रूपेंद्र कुशवाहा,विनय पावले,प्रमिला यादव ,साध्वी दुबे उपस्थित थे।